google-site-verification=XFLFc77GGJm-H_br1WC6YmcxyA-6WzXCOGN4TP2NKJg जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया ? हैवानों का एनकाउंटर कैसे हुआ ? Hyderabad Rape case। - Technical Gyan

About

जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया ? हैवानों का एनकाउंटर कैसे हुआ ? Hyderabad Rape case।

Featured Post

Lifestyle
जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया
Hyderabad Rape case :हैवानों का एनकाउंटर कैसे हुआ : 
  हैलो दोस्तो.     
                     मैं आज आपको अपने crickebarat ब्लाग में आपको हैदराबाद रेप केस के सभी आरोपीयो का एनकाउंटर कैसे हुआ ओर क्यू हुआ के बारे में जानकारी दुंगा , सभी लोगों का मैं अपने ब्लॉग में हार्दिक स्वागत करता हूं , आप सभी लोग मेरे ब्लॉग की पोस्ट पर लाइक जरुर करें .

जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया
जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया

 में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप औषर हत्या कर शव जलाने के मामले में आरोपी चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए…इस खबर में देखिए कि कैसे  :
  जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया 
हैदराबाद गैंगरेप केस के चारों आरोपी शुक्रवार सुबह एक मुठभेड़ में मार द‍िए गए. इन आरोप‍ियों को पुल‍िस र‍िक्र‍िएशन के ल‍िए उस स्पॉट पर लेकर गई थी, जहां पीड़‍िता की बॉडी जलाई थी . शुक्रवार सुबह चारों आरोपी को घटना स्थल पर पुलिस कर्मी लै कर  गए थे परन्तु सभी आरोपीयो ने पुलिस वालों के सारे हथियार को लिए हैवानों ने , पुलिस वालों पर हैवानों ने फायरिंग शुरू कर दी , पुलिस वालों को सभी आरोपीयो की फायरिंग का जवाब शुरू कर दिया , जहां पुलिस वालों की एनकाउंटर के जबाव में चारों आरोपीयो को मार गिराया .
जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया
जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया

 आपके मन में यह सवाल अभी भी होगा कि पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया. एनकाउंटर में साइबराबाद पुलिस ने कई खुलासे किए. साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि 27-28 नवंबर की रात को दिशा का गैंगरेप किया गया और फिर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को जला दिया गया. हमने साइंटिफिक सबूत इकट्ठा किए और नारायणपेट से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपियों को रिमांड में लिया गया. पूरी खबर पढ़ें और जानें की पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यू किया.
पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि 10 पुलिसकर्मी आज आरोपियों को क्राइम सीन रीक्रिएट करने लाए थे. इस दौरान दो आरोपियों ने पुलिस से दो हथियार छीन लिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही पत्थर से भी हमला किया गया. जवाबी कार्रवाई में चार आरोपी मारे गए.
क्यों घटना स्थल पर लाए गए आरोपी?

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि 4 और 5 दिसंबर को हमने चारों आरोपियों से पूछताछ की थी. इस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मोबाइल, पॉवर बैंक और घड़ी के बारे में बताया था. इन चीजों को बरामद करने और क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए हम आरोपियों को घटनास्थल पर ले गए थे.15 मिनट की मुठभेड़ :
पुलिस वालों की ओर हैवानों की जबाबी फायरिंग 15 मिनट तक चली . पुलिस कमिश्नर ने कहा कि चारों आरोपियों को हथकड़ी नहीं पहनाई गई थी. इस वजह से चारों आरोपियों ने पुलिस से पिस्टल छीन ली. इसके बाद वह भागने लगे. पहले हमने उन्हें चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने उलटे फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की. सुबह 5.45 से 6 बजे के बीच यानी 15 मिनट की मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए. सभी आरोपी घटना स्थल पर मोके पर ही मारे गए .
दो पुलिसकर्मी भी घायल : 
कमिश्नर का दावा है कि एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉस्टेबल शामिल है. आरोपियों का महबूबनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हमने डीएनए प्रोफाइल ले लिया. हमें लगता है कि इन चारों ने कर्नाटक और तेलंगाना में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था.
जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया
जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया

मानवाधिकार आयोग को देंगे जवाब : 
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नोटिस पर पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि हम सभी एजेंसियों को जवाब देने के लिए तैयार हैं.
जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया ? हैवानों का एनकाउंटर कैसे हुआ ? Hyderabad Rape case। जानिए पुलिस वालों ने एनकाउंटर क्यु किया ? हैवानों का एनकाउंटर कैसे हुआ ? Hyderabad Rape case। Reviewed by Vijay singla on December 07, 2019 Rating: 5

Post Comments

No comments:

Powered by Blogger.